प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ समेत देश का हर हिस्सा माओवादी हिंसा से मुक्त हो जाएगा। आज रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि माओवादी आतंक के कारण छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र लंबे समय से सड़क, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश को नक्सलवाद के खतरे से मुक्त करने का संकल्प लिया है। श्री मोदी ने कहा कि ग्यारह साल पहले देश के 125 जिले माओवादी हिंसा से प्रभावित थे, जबकि अब यह समस्या कम प्रभाव वाले केवल तीन जिलों तक सीमित रह गई है। श्री मोदी ने कहा कि हाल के महीनों में बड़ी संख्या में माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं, वे मुख्यधारा में शामिल हुए हैं और भारत के संविधान को स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के बस्तर जैसे क्षेत्रों में भय के बजाय उत्सव का माहौल है।
इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने चौदह हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ मुख्य रूप से सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ में लगभग साढ़े तीन लाख परिवारों को उनके नए पक्के मकानों में प्रवेश मिला।
रायपुर दौरे की एक दिन की यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया और परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने नवा रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का भी लोकार्पण किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में लगभग ढाई हज़ार बच्चों से बातचीत की। इन बच्चों का अस्पताल में जन्मजात हृदय रोगों का निःशुल्क सफल उपचार हुआ है। प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारीज़ के शांति शिखर का भी उद्घाटन किया, जो आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का एक आधुनिक केंद्र है।
Site Admin | नवम्बर 1, 2025 10:23 अपराह्न
वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ समेत देश का हर हिस्सा माओवादी हिंसा से मुक्त हो जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी