प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है। उन्होंने नेपाल में युवाओं की मृत्यु पर पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि नेपाल में स्थिरता, शांति और समृद्धि अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के लोगों से शांति के प्रयास को समर्थन देने की भी अपील की।
एयर इंडिया और इंडिगो सहित कई एयरलाइनों ने कल काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी। नेपाल की राजधानी में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी-प्रदर्शन के बीच हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। नेपाल एयरलाइंस ने भी कल दिल्ली से काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी थी। एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी आज के लिए काठमांडू आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
इंडिगो ने कहा कि मौजूदा स्थिति और काठमांडू हवाई अड्डे के बंद होने के मद्देनजर, काठमांडू आने-जाने वाली सभी उड़ानें आज दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया की काटमांडू जाने वाली उड़ान कल राष्ट्रीय राजधानी लौट आई क्योंकि विमान के अंतिम अप्रोच के दौरान काठमांडू हवाई अड्डे पर धुआँ देखा गया था। दिल्ली से काठमांडू जाने वाली एयर इंडिया की एक और उड़ान को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया और बाद में राष्ट्रीय राजधानी वापस लौटा दिया गया।