अगस्त 13, 2025 10:21 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सौर पी.वी मॉड्यूल निर्माण क्षमता और स्वच्छ ऊर्जा को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों की सराहना की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सौर पी.वी मॉड्यूल निर्माण क्षमता की उल्लेखनीय उपलब्धि और स्वच्छ ऊर्जा को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों की सराहना की है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी के एक पोस्ट को साझा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और मील का पत्थर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत की विनिर्माण क्षमताओं की सफलता और स्वच्छ ऊर्जा को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को दर्शाता है।

    श्री जोशी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, मॉडलों और निर्माताओं की अनुमोदित सूची के तहत 100 गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता हो गई है। यह वर्ष 2014 में केवल 2 दशमलव 3 गीगावाट से उल्लेखनीय वृद्धि है।