अगस्त 4, 2025 9:21 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 6 अगस्‍त को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 6 अगस्‍त को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। कर्तव्य भवन सेंट्रल विस्‍टा के व्यापक परिवर्तन का हिस्सा हैं। यह कई आगामी आम केंद्रीय सचिवालय भवनों में से एक है। इसका उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और चुस्त शासन को सक्षम करना है।

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि कर्तव्‍य भवन को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर दक्षता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। यह आधुनिक, कुशल और नागरिक-केंद्रित शासन के प्रधानमंत्री की परिकल्‍पना के लिए सरकार की प्रतिबद्धता में एक प्रमुख उपलब्धि होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला