अप्रैल 21, 2025 4:15 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया है और वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि पोप फ्रांसिस को दुनिया भर में करोड़ों लोग करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में हमेशा याद रखेंगे।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कम उम्र से ही पोप ने प्रभु यीशु मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीबों और वंचितों की सेवा को अपना धर्म समझा और पीड़ितों के लिए आशा की भावना को जगाया।

    श्री मोदी ने पोप फ्रांसिस के साथ अपनी मुलाकातों को याद किया और कहा कि वह उनके समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण से अत्यंत प्रेरित हुए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पोप फ्रांसिस का भारत की जनता के प्रति स्नेह सदैव स्मरणीय रहेगा।