प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, आज बैंकॉक में, थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने, पवित्र ग्रंथ: “विश्व ति-पिटक: सज्जया ध्वन्यात्मक संस्करण” भेंट किया। इसे थाई सरकार ने 2016 में राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (राम नवम) और थाईलैंड की रानी सिरीकिट के 70 साल के शासनकाल की याद में प्रकाशित किया था। पवित्र ग्रंथ भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन है, जिसमें पाली तिपिटक के 90 लाख से अधिक अक्षरों का सटीक उच्चारण है। थाई सरकार ने इसे थाईलैंड साम्राज्य की ओर से “सभी के लिए शांति और ज्ञान के उपहार” के रूप में 30 से अधिक देशों को भेंट किया है।
Site Admin | अप्रैल 3, 2025 6:27 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, आज बैंकॉक में, थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने पवित्र ग्रंथ भेंट किया