प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लखनऊ-मेरठ समेत तीन वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य दो वंदे भारत ट्रेने तमिलनाडु और कर्नाटक में चलेंगी। प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन पहली सितम्बर से लखनऊ से मेरठ औऱ तीन सितंबर से मेरठ से लखनऊ के बीच चलेगी। उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलेगी। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से दोपहर दो बजकर पैंतालिस मिनट पर रवाना होगी और सवा सात घंटे में रात दस बजे मेरठ पहुंचेगी। लखनऊ से चलने के बाद यह ट्रेन बरेली और मुरादाबाद में रुकेगी। मेरठ से यह ट्रेन सुबह छह बजकर पैंतीस मिनट पर रवाना होगी।
वंदे भारत ट्रेन चलने के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने भारत की अगली पीढ़ी के परिवहन का बुनियादी ढ़ांचा विषय पर निबंध, कला और वाद विवद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें सभी विजेता बच्चों को कल सम्मानित किया जाएगा।