प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित केरल के वायनाड को पूर्ण सहायता देने का वादा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने आपदा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वायनाड में भूस्खलन ने सभी को आहत किया है। उन्होंने कहा कि त्रासदी के बाद से वो स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने कल प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही वे पीड़ितों के परिवारों से मिले, राहत शिविरों का दौरा किया और घायलों से बातचीत की।
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों और राहत कर्मियों से मिले और उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने वादा किया कि केरल सरकार से स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने के बाद केंद्र सरकार प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों और घरों सहित आवश्यक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।