प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज इटली में अपुलिया के लिये रवाना होंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि भारत को शिखर सम्मेलन में संपर्क देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। लगातार तीसरे कार्यकाल में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा होगी। श्री क्वात्रा ने कहा कि यह यात्रा भारत और अल्प विकसित देशों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सम्मेलन में उपस्थित अन्य वैश्विक नेताओं के साथ विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण अवसर होगा।
Site Admin | जून 13, 2024 8:06 पूर्वाह्न | Italy | Tags: Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज होंगे इटली रवाना
