सितम्बर 2, 2023 8:35 पूर्वाह्न | संशो. प्रधानमंत्री-यूपीआई

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार एक हजार करोड़ लेनदेन का आंकड़ा पार करने की यू.पी.आई. की उपलब्धि की सराहना की

त्वरित भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ने अगस्त 2023 के महीने में पहली बार 10 अरब के लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि की सराहना की है। सोशल मीडिया में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा डाली गई एक पोस्‍ट के जवाब में प्रधानमंत्री ने इसे असाधारण खबर बताया। उन्‍होंने कहा कि यह भारत के लोगों द्वारा डिजिटल प्रगति को स्वीकार करने का प्रमाण है, इसके लिए उनके कौशल को नमन है। प्रधानमंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि भविष्‍य में भी डिजिटल प्रणाली का प्रचलन जारी रहेगा।

एनपीसीआई से प्राप्त आंकड़े दर्शाते हैं कि अगस्त माह में 15 अरब का लेनदेन दर्ज किया गया। इससे पहले जुलाई में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 996 करोड़ चार लाख दर्ज किया गया था। यह भुगतान प्रणाली मुख्‍य रूप से तीन तरह से की गई – फोन-पे, गूगल-पे और पेटीएम। पिछले वर्ष जुलाई में फोन-पे के माध्‍यम से करीब चार अरब, 70 करोड़ और गूगल-पे के जरिए तीन अरब 40 करोड़ का लेनदेन किया गया।
एनपीसीआई अधिकारियों के अनुसार, भारत दो रणनीतियों का पालन कर रहा है। सबसे पहले भागीदार देशों के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे और प्लेटफार्म के निर्माण में मदद करना और भारतीय यात्रियों और प्रवासियों के लिए भुगतान को आसान बनाने के लिए मौजूदा वित्तीय प्लेटफार्म के साथ वाणिज्यिक संबंध और साझेदारी में प्रवेश करना है।