मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 16, 2024 5:26 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने और विकास लाने के लिए जनता से समर्थन मांगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने और विकास लाने के लिए जनता से समर्थन मांगा है। श्री मोदी ने आज कर्नाटक के कलबुर्गी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत अस्‍सी लाख लोगों को लाभ हुआ है और 75 लाख परिवारों को जलजीवन मिशन के माध्‍यम से नल से जल मिला है। उन्‍होंने कहा कि उज्‍जवला योजना से 40 लाख से अधिक महिलाओं को रसोई गैस कनेक्‍शन मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना से आठ लाख लोगों को घर मिला। छह हजार करोड रुपये की लागत से कलबुर्गी-रायचूर छह लेन राजमार्ग की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्‍त हुम्‍नाबाद-कलबुर्गी रेल लाइन की भी घोषणा की गई। उन्‍होंन कहा कि कर्नाटक में तूर दाल के लिए समर्थन मूल्‍य लागू किया गया और कल्‍याण कर्नाटक क्षेत्र को वित्‍तीय सहायता मिली। उन्‍होंने कर्नाटक को कृषि और औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए मोदी की गारंटी का आश्‍वासन दिया। श्री मोदी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वे राज्‍य में लूट और कुशासन में लगे हुए है। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार कानून व्‍यवस्‍था बनाने में असफल रही है और उपद्रवियों की रक्षा कर रही है

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला