प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले तीन दिन की गुजरात यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री कल अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण में चलने वाली मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। यह मेट्रो रेल अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ेगी।
श्री मोदी महात्मा मंदिर में नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभार्थियों से मिलेंगे।
बाद में, प्रधानमंत्री दोपहर को अहमदाबाद में 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक की जन केंद्रित कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेगें।