अगस्त 22, 2025 10:36 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अमरोहा में 62 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित

प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अमरोहा में 62 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। इन ग्राम पंचायतों में  132 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्यपाल सिंह ने बताया कि 100 ग्राम पंचायतों को और टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पूरा ज़िला टीबी मुक्त हो जाएगा।