मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 9:17 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी का कन्‍याकुमारी में विवेकानन्‍द रॉक मैमोरियल में आज शाम से ध्‍यान शुरु

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी का कन्‍याकुमारी में विवेकानन्‍द रॉक मैमोरियल में आज शाम से ध्‍यान शुरु हो गया है। इससे पहले उन्‍होंने भगवती देवी अम्‍मन मंदिर में दर्शन किए। उन्‍हें मंदिर में पूर्ण खुंब सम्‍मान दिया गया। उसके बाद वे एम.एल. विवेकानन्‍द जहाज के जरिए बंगाल की खाडी में स्थित विवेकानन्‍द मैमोरियल पहुंचे। श्री मोदी पहली जून तक ध्‍यान में लीन रहेंगे। वे  एक सौ 33 फीट ऊंची तिरूवल्‍लूर प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि भी अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर तटीय और समुद्री सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला