प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने पहली किस्त के लिए करीब दो हजार पांच सौ चौरासी करोड़ रुपए पंचायत विभाग को जारी कर दिए हैं। केंद्र सरकार से आठ लाख छियालीस हजार नौ सौ इकतीस आवास की स्वीकृति मिली है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने लगभग एक हजार पांच सौ पचास करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों के लिए जारी की है, जिसमें राज्यांश के रूप में लगभग एक हजार चौंतीस करोड़ रुपये शामिल हैं। यह राशि हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में पन्द्रह सितंबर को उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 7:35 अपराह्न | PM AWAS SCHEME
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने पहली किस्त के लिए करीब दो हजार पांच सौ चौरासी करोड़ रुपए पंचायत विभाग को जारी कर दिए