प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस अभियान का लक्ष्य चार आधारभूत स्तम्भ युवा, नारी, किसानों और गरीबों को फोकस करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लक्षित समूह में युवाओं के कौशल विकास हेतु निर्धारित लक्ष्यों मे जिले में पिछले एक वर्ष में बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है। शासकीय आईटीआई खंडवा के प्रचार्य द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अन्तर्गत जिले में लगभग 11000 से अधिक युवाओं द्वारा अपना पंजीयन योजनान्तर्गत किया गया।
योजना में 105 प्रतिष्ठानों द्वारा जिले में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन किया गया। प्रतिष्ठानों द्वारा 303 छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिष्ठानों में संलग्न किया गया। उन्होंने बताया कि जिले की समस्त शासकीय आईटीआई द्वारा 18 प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित किये गये, जिसमें 466 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न कंपनियों में प्राथमिक स्तर पर चयनित हुए एवं अपने स्वयं के प्रयासों से 29 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए या स्वयं का स्वरोजगार स्थापित किया।