प्रदेश में 2 फरवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा। रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क सकता है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ग्वालियर-उज्जैन संभाग में बारिश की सम्भावना भी है।
इससे पहले तेज सर्दी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल दिन और रात में तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी, जबकि 2 फरवरी को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है।
इसी दिन से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी। इससे दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।