प्रदेश में शत प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिलावार कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर धन सिंह रावत ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए डाॅक्टर रावत ने इसके लिए आगामी 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाने को कहा, जिसमे 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एन॰एन॰एम, आशा और आयुष्मान मित्रों का सहयोग लिया जाए। समीक्षा के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी प्रगति वाले जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी चिकिसाधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाकर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
Site Admin | नवम्बर 28, 2024 12:57 अपराह्न
प्रदेश में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बनाई जाएगी जिलावार कार्ययोजना
