लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से हजारीबाग में रुडंपदठीपम्समबजपवद।उइेंंकवत सोशल मीडिया कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है।. इस अभियान में स्वीप के तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर, विद्यालय के विद्यार्थियों, जिला आइकंस, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, मीडिया पर्सन, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, लेबर यूनियंस, कॉरपोरेट्स, जेएसएलपीएस और बूथ अवेयरनेस ग्रुप भाग लेंगें। इस अभियान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर संबंधित वीडियो फोटो आदि को सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग रुडंपदठीपम्समबजपवद।उइेंंकवत के माध्यम से 7 मई शाम 6 बजे से 8 बजे तक वृहद जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
Site Admin | मई 3, 2024 5:57 अपराह्न
प्रदेश में रुडंपदठीपम्समबजपवद।उइेंंकवत के माध्यम से चलाया जा रहा है वृहद जागरूकता अभियान
