मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 22, 2024 5:42 अपराह्न

printer

प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है मौसम विभाग ने कल से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया

प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है मौसम विभाग ने कल से ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपालइंदौर और जबलपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। वहींउज्जैन और ग्वालियर संभाग में भी पानी गिरेगा।

 

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, 23 दिसंबर से बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होगी। इस वजह से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी और हो जाएगीलेकिन सिस्टम के गुजरने के बाद सर्दी फिर से तेज हो जाएगी।

 

प्रदेश में आज सुबह ग्वालियरजबलपुरश्योपुरमुरैनाभिंडदतियानिवाड़ीटीकमगढ़छतरपुरपन्नाकटनीसागरदमोहसीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा। भोपाल में धुंध देखने को मिल रही है।