प्रदेश में मानसूनी सक्रिय हो गया हैं और कई भागो में बारिश दौर चल रहा है, इससे तापमान में भी कमी आई हैं। प्रदेश के कठ्ठीवाड़ा में सबसे ज्यादा 18 सेंटीमीटर दर्ज की गई हैं। इससे पहले 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सीधी और अलीराजपुर में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने पूर्वी हिस्से के जिले-सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में 4 से 8 इंच तक पानी गिर सकता है।