मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2024 7:27 अपराह्न

printer

प्रदेश  में बारिश  का दौर जारी है

प्रदेश  में बारिश  का दौर जारी है। भोपाल बैतूल, नर्मदापुरम में आज सुबह से बारिश  हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिष का अलर्ट जारी किया है। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के 14 में से 11 गेट खोल दिए हैं। नर्मदापुरम के पचमड़ी में लेंड स्लाइड से कई रास्ते बंद हो गए हैं। प्रदेश  के सीवनी जिले में अब तक 18 इंच से अधिक बारिश  हो चुकी है, जो सामान्य से 3 इंच अधिक है।