मई 20, 2024 8:03 अपराह्न | MP MAUSAM UPDATE

printer

प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी; ग्वालियर-चंबल और निमाड़ लू की चपेट में

प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। ग्वालियर-चंबल और निमाड़ लू की चपेट में है। जबकि भोपालइंदौर और उज्जैन में भी गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। गर्मी के कारन बाजार सुनसान हैं और लोग घरों में कैद हो गए हैं । राजधानी भोपाल में भी दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं इंदौर में आज दोपहर में बारिश हुई ।

मौसम विभाग के अनुसार अशोकनगरबैतूलदमोहसिवनी,

छिंदवाड़ापांढुर्नापन्ना और सतना के चित्रकूट में आंधी भी चल सकती है। वहींहल्की बारिश भी होने की भी संभावना है। प्रदेश में ग्वालियरदतिया और भिंड में तापमान 45 डिग्री के करीब बना हुआ है। गुना में आज दिन का अधिकतम तापमान 44 दशमलव 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला