मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 8:42 अपराह्न | MP NEWS

printer

प्रदेश में पुलिस ने कल जिलाबदर अपराधियों के घरों में दबिश दी  

प्रदेश में पुलिस ने कल जिलाबदर अपराधियों के घरों में दबिश दी। दो हजार 428 जिलाबदर अपराधियों की जांच की गई, जिनमें 141 अपने घरों में ही सोते मिले, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। रातभर चली इस कार्यवाही में सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पूरे प्रदेश में अभियान के दौरान 2428 जिलाबदर बदमाशों को चेक किया गया। डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को अभियान चलाकर जिला बदर बदमाशों की सघन जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने इस तरह के चैकिंग अभियान आगे भी समय-समय पर चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।