मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 5, 2023 9:36 अपराह्न | IMD | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MAU | MP NEWS

printer

प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू

प्रदेश में लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। अब अगले 3 दिन प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने डिंडोरी और बालाघाट में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, सागर-रीवा समेत प्रदेश के 31 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में भी आज दोपहर बाद से रुक रूककर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक सक्रिय रह सकते हैं। शिवपुरी जिले में आज आधा घंटे की बारिश के बाद लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीँ, श्योपुर में भारी बारिश के कारण केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा नहीं हो पाई।