मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2025 7:48 अपराह्न

printer

प्रदेश में इस वक्त मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं

प्रदेश में इस वक्त मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। एक तरह जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश का सिलसिला भी जारी है। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में लू का असर देखा गया। वहींकुछ जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश हुई। ग्वालियरजबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों सहित 27 जिलों में बारिश के आसार हैं।  

 

वहीं अनूपपुरशहडोल सहीत 14 जिलो के लिए ओला वृष्टी और आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भोपालइंदौर में आज दिनभर बादल छाए रहे।  प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 43.8 डीग्री सेल्सियर खजुराहो में दर्ज किया गया। उमरिया सहित आसपास के गांवों में आज दोपहर बाद अचानक हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंची।

 

मंडला जिले में आज दूसरे दिन भी दोपहर बाद तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई हैं। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।