प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जबकि कुछ हिस्सों में बादल भी छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज और कल आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में तेज आंधी चल सकती है। वहीं, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है। वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ है। इसका असर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा, जिससे अगले तीन दिन आंधी बारिश की संभावना है।
Site Admin | मई 17, 2025 9:52 पूर्वाह्न
प्रदेश में आज और कल आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
