प्रदेश में अगले दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी जिलों के मैदानी इलाकों में हल्का सा मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 से 6 जनवरी के बीच पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है।
बर्फ और पाले में वाहन फिसलने से दुर्घटना की आशंका के चलते पुलिस ने रात 10 बजे के बाद कालसी से चकराता जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई है।