मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 7, 2024 2:24 अपराह्न | bihar news

printer

प्रदेश के दक्षिणी भागों में शुष्क पहुआ हवा और आर्द्रता में बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी से जन-जीवन प्रभावित

प्रदेश के दक्षिणी भागोें में शुष्क पहुआ हवा और आर्द्रता में बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी से जन-जीवन प्रभावित है। वहीं, अधिकतर स्थानों पर तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इधर, पिछले चौबीस घंटों के दौरान इकतालीस दशमलव एक डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान उनचालीस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के वैज्ञानिक एस.के. पटेल ने बताया कि अगले अड़तालीस घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है। वहीं, राज्य के दक्षिणी हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है।