मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 12, 2024 2:20 अपराह्न

printer

प्रदेश की सहकारी समितियों में 33 हजार महिलाओं सहित करीब 1 लाख 11 हजार निष्क्रिय सदस्यों को अब चुनाव में मिलेगा मत का अधिकार

प्रदेश की सहकारी समितियों में 33 हजार महिलाओं सहित करीब एक लाख 11 हजार निष्क्रिय सदस्यों को अब चुनाव में मत का अधिकार मिलेगा। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसके लिए राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि प्रदेश की सहकारी समितियों के चुनाव में सरकार ने महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की है, लेकिन कई सदस्यों ने पिछले तीन साल में किसी भी साल समिति से खाद, बीज या फिर किसी भी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया। राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली के नियम 12 (ख) में ऐसे सदस्यों को मताधिकार से वंचित किया गया था, लेकिन मंत्रिमंडल की बैठक में इस नियम में छूट के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।