दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि राजधानी के प्रदूषण को नियंत्रित करने में दिल्ली सरकार पिछले दस वर्षो के दौरान विफल रही है।
आज एक वक्तव्य में श्री यादव ने कहा कि सर्दी के मौसम में प्रदूषण को कम करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल द्वारा जिस प्रारूप को लागू करने की घोषणा की गई है, उससे बीते 10 वर्षों के दौरान कोई लाभ नहीं हुआ है। श्री यादव ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ऑड-इवन, रेड लाईट ऑन-गाड़ी ऑफ, और स्मॉग टावर जैसी कई योजनाओं को लागू करने के बावजूद, वायु गुणवत्ता सूचकांक में शहर के प्रदूषण की श्रेणी सौ से उपर ही रहती है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से श्री यादव ने मांग की है कि वह दिल्ली के प्रदूषण नियंत्रण के मामले में हस्तक्षेप करें।