महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा है कि राज्य में सभी ढांचागत परियोजनाओं को विशिष्ट पहचान संख्या दी जाएगी ताकि प्रणाली को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाया जा सके। कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
श्री फड़णवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी सामाजिक विकास निगमों को एकल सूचना प्रौद्योगिकी मंच से जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य विभिन्न निगमों और विकास बोर्डों के माध्यम से शुरू किये गये सभी कार्यक्रमों को एकीकृत करना है।