मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

पोषण माह के तहत मध्य प्रदेश में लगातार जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे

पोषण माह के तहत मध्य प्रदेश में लगातार जनजागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। आगरमालवा जिले में  गर्भवती महिलाओं, धात्री माता और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने हेतु आंगनवाडियों पर आयोजित की जा ही विशेष गतिविधियों के साथ पोषण संबंधी जानकारी का व्यापक प्रसार-प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल आंगनवाड़ी केंद्र चांदनगांव में पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन कर कुपोषण को मिटाने का संदेश दिया गया। खण्डवा में पुनासा ब्लॉक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषण मटका प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया है। परियोजना अधिकारी  राजेंर्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पोषण मटके में कोई भी ग्रामीण जन अनाज, फल, सब्जी दान कर सकता है। इसी तरह कृषि विज्ञान केंद्र डिंडौरी व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा श्री अन्न व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती रेणु पाठक ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत लघु धान्य (कोदो, कुटकी, रागी) से 45 व्यंजन महिलाओं ने बनाया है और प्रदर्शनी के रूप में अवलोकन हेतु रखा गया। 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला