मार्च 13, 2025 4:59 अपराह्न

printer

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने अमरीका से पोलैंड में परमाणु हथियार तैनात करने का आग्रह किया है

पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने अमरीका से पोलैंड में परमाणु हथियार तैनात करने का आग्रह किया है। ये अनुरोध उन्‍होंने 2022 में भी किया था। डूडा के सलाहकार वोज्शिएक कोलार्स्की ने आज कहा कि परमाणु सुरक्षा यूक्रेन, बेलारूस और रूस के कैलिनिनग्राद की सीमा से लगे नाटो सदस्य के रूप में देश की सुरक्षा को मजबूत करेगी। इस बीच पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने फ्रांस के परमाणु निवारक को यूरोप तक विस्तारित करने के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ के प्रस्ताव के संबंध में फ्रांस के साथ चल रही बातचीत की पुष्टि की। हालांकि मॉस्को ने इस विचार की निंदा करते हुए इसे बेहद टकरावपूर्ण बताया।