मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2025 8:52 पूर्वाह्न

printer

पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पहली बार विंबलडन का महिला सिंगल्स खिताब जीता

विश्व की चौथे नंबर की टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने पहली बार विंबलडन का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। लंदन में एकतरफा मुकाबले में उन्होंने 13वीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हरा दिया। यह स्वियातेक का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। 
 
 
 
उधर, ब्रिटेन के जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल की जोड़ी ने पुरुष युगल स्पर्धा का खिताब जीत लिया है। वर्ष 1936 के बाद यह पहला मौका है जब किसी ब्रिटिश जोड़ी ने पुरुष डबल्स का विंबलडन ख़िताब जीता है।
 
 
 
पुरुष एकल मुक़ाबले में, विश्व नंबर एक खिलाड़ी जैनिक सिनर का खिताबी मुकाबला आज स्पेन के दूसरे वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात साढे़ आठ बजे शुरू होगा।