गुजरात के पोरबंदर हवाईअड्डे के रनवे पर आज दुर्घटनाग्रस्त भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गयी है। यह हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उडान पर था।
दुर्घटना के तुरंत बाद तीनों सदस्यों को पोरबंदर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया है कि जांच बोर्ड, दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। मृतकों का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ बल की परंपरा के अनुसार किया जाएगा। देश की सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन सदस्यों को भारतीय तटरक्षक बल ने सलामी दी।