जनवरी 5, 2025 6:02 अपराह्न

printer

पोरबंदर हवाईअड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्‍त भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्‍टर के चालक दल के तीन सदस्‍यों की मौत

गुजरात के पोरबंदर हवाईअड्डे के रनवे पर आज दुर्घटनाग्रस्‍त भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्‍टर के चालक दल के तीन सदस्‍यों की मौत हो गयी है। यह हेलीकॉप्‍टर नियमित प्रशिक्षण उडान पर था।

    दुर्घटना के तुरंत बाद तीनों सदस्‍यों को पोरबंदर के सरकारी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया है कि जांच बोर्ड, दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है। मृतकों का अंतिम संस्‍कार पूरे सम्‍मान के साथ बल की परंपरा के अनुसार किया जाएगा। देश की सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन सदस्‍यों को भारतीय तटरक्षक बल ने सलामी दी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला