मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 9:42 अपराह्न

printer

पेरिस ओलंपिक में आज भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया

पेरिस ओलंपिक में आज भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया। उन्होंने पहले ही प्रयास में नवासी दशमलव तीन चार मीटर का थ्रो किया। इसके अलावा महिलाओं की 50 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती में विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विनेश ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की उकसाना को सात, पांच से हराया।

 

वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज रात सेमीफाइनल में तीन बार की ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी से मुकाबला करेगी। भारतीय टीम में शामिल वाराणसी के ललित उपाध्याय के परिजन भगवान से जीत की कामना कर रहे हैं। ललित उपाध्याय के भाई नितिन उपाध्याय ने कहा कि इस बार भारत की टीम गोल्ड मेडल जीतेगी।

 

भगवान से हम लोग की प्रार्थना है कि आज का match जीतें फिर उसके बाद ये लोग final में पहुंचेंगे, फिर final में तो एक medal पक्का है,  उतना team पर दबाव नहीं रहेगा और बस आज की भगवान से प्रार्थना है कि आज के match जीत कर final तक पहुंचे। अपना record तोड़े इस बार gold लेकर आए India।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला