मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 13, 2024 1:27 अपराह्न | Arunachal Pradesh | oath | Pema Khandu

printer

भारतीय जनता पार्टी के नेता पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

 

भारतीय जनता पार्टी के नेता पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। ईटानगर के डी0 के0 कन्वेंशन हॉल में आयोजित एक समारोह में श्री खांडू के साथ 11 अन्य विधायकों को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई। अरूणाचल प्रदेश के राज्‍यपाल सेवानिृत्‍त लेफ्टिनेंट जनरल के0 टी0 परनायक ने मुख्‍यमंत्री और राज्य मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

     

राज्य मंत्रिमंडल में चाउना मीन, ब्यूराम बागे, न्यातो डुकम, गेब्रियल डी वांगशु, वांगकी लोवांग, पीडी सोना, मामा नातुंग, श्रीमती दासांगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग मंत्री शामिल हैं।

    

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे0 पी0 नड्डा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, असम और सिक्किम के मुख्‍यमंत्री और अरुणाचल पूर्व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सांसद तापिर गाओ इस अवसर पर मौजूद थे।