आकाशवाणी समाचार सेवा प्रभाग से आज रात प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम- पब्लिक स्पीक का विषय है- आम जनता के लिए उपलब्ध पेंशन विकल्प”। आयकर आयुक्त बलवंत जैन और शरद कोहली श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे।
यह कार्यक्रम रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटर पर सुना जा सकता है।
श्रोता टेलीफोन 0 1 1 – 2 3 4 2 1 0 5 0 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4. पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं।
आप अपने प्रश्न व्हाट्सअप नम्बर है- 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4 पर भी भेज सकते हैं।
यह कार्यक्रम वेबसाइट NEWS ON AIR DOT GOV DOT IN और हमारे यू-ट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।