पूर्व बॉक्सिंग हैवीवेट चैम्पियन जॉन फोरमैन का शुक्रवार को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिजनों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। वर्ष 1949 में टैक्सास में जन्मे श्री फोरमैन ने 16 वर्ष की आयु में बॉक्सिंग शुरू की। वर्ष 1968 में मैक्सिको में ओलम्पिक खेलों के दौरान उन्हें वैश्विक पहचान मिली। उन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में सुपर हैवीवेट प्रतिस्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। श्री फोरमैन ने वर्ष 1974 में मोहम्मद अली के विरूद्ध ‘रम्बल इन द जंगल’ मैच में भागीदारी की। हालांकि वह इसमें पराजित हुए। वह दो बार के हैवीवेट चैम्पियन रहें।
Site Admin | मार्च 22, 2025 6:32 अपराह्न
पूर्व बॉक्सिंग हैवीवेट चैम्पियन जॉन फोरमैन का शुक्रवार को 76 वर्ष की आयु में निधन