भारतीय रेल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि बटेश्वर हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन का दर्जा दे दिया है। रेल मंत्रालय ने आगरा डिवीजन के बटेश्वर को ‘डी’ श्रेणी के हॉल्ट स्टेशन से ‘बी’ श्रेणी के क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय ने बताया कि बटेश्वर, भंडाई-उदीमोर खंड में बह और फतेहाबाद स्टेशनों के बीच स्थित है। बटेश्वर अपनी प्राचीन विरासत के लिए भी जाना जाता है, जिसमें यमुना नदी के किनारे स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर और बटेश्वर पशु मेला शामिल हैं।