जनवरी 6, 2025 11:20 पूर्वाह्न

printer

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा बड़नगर के सीएम राइज स्कूल का नाम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

 
 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बड़नगर के सीएम राइज स्कूल का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री कल उज्जैन जिले के बड़नगर में 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नव-निर्मित सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण कर समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब गाँव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे। गजनीखेड़ी पंचायत को अब चामुंडा माता के नाम से जाना जायेगा। इसी तरह जहाँगीरपुर अब जगदीशपुर और मौलाना गाँव विक्रम नगर के नाम से जाना जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री जोशी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सभी क्षेत्रों में अच्छा काम किया है।