सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी देशभर से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने-अपने शहरों की ओर रवाना हो रहे हैं। इस दौरान पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने कहा कि पूर्वी दिल्ली कांवड़ यात्रा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण इलाका है, क्योंकि दिल्ली में प्रवेश करने वाले अधिकतर कांवड़िए इसी रास्ते से गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबध में तीन मार्गो की पहचान की है जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने, यातायात को सुचारू रूप से चलाने तथा तीर्थयात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान करने पर ध्यान दिया जा रहा है।
Site Admin | जुलाई 16, 2025 5:47 अपराह्न
पूर्वी दिल्ली कांवड़ यात्रा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण इलाका है- पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया