मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 8:54 पूर्वाह्न

printer

पुरुष हॉकी इंडिया लीग: राउरकेला में वेदांत कलिंगा लांसर्स ने गोनासिका को दो-एक से हराया

पुरुष हॉकी इंडिया लीग में कल शाम राउरकेला में वेदांत कलिंगा लांसर्स ने गोनासिका को दो-एक से हरा दिया। इस जीत के साथ, कलिंगा लांसर्स सात अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गोनासिका चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। आज श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स का सामना तमिलनाडु ड्रैगन्स से होगा। मैच रात सवा आठ बजे शुरू होगा।