जून 29, 2025 6:56 अपराह्न

printer

पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ के कारण हुई मौतों की उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच के आदेश

ओडिशा सरकार ने आज सवेरे पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ के कारण हुई मौतों की उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं। यह दुर्घटना सुबह चार से 4.30 बजे के बीच हुई थी। ओडिशा की विकास आयुक्त अनु गर्ग इस घटना की जांच करेंगी जिसमें दो महिलाओं सहित तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिजनों को पच्चीस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

    राज्य सरकार ने लापरवाही के लिए पुरी के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित कर दिया। दो अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सेवा से निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि उनकी सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला