महाराष्ट्र सरकार ने पुणे के ससून अस्पताल के दो वरिष्ठ चिकित्सकों को निलंबित कर दिया गया है यह निलंबन 19 मई की पॉर्श कार दुर्घटना के नाबालिग आरोपी के रक्त नमूनों से छेड़छाड़ सहित विभिन्न आरोप में किया गया है। डॉक्टर अजय तवरे और डॉक्टर श्रीहरि हल्नोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अस्पताल के डीन डॉक्टर विनायक काले को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इन चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई डॉ. पल्लवी सपले की अध्यक्षता में 3-सदस्यीय विशेष चिकित्सा पैनल की दो दिन की जांच के बाद हुई। दोनों चिकित्सक 31 मई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। निलंबन की अवधि में इन दोनों को किसी भी निजी कार्य करने से रोक दिया गया है। अब तक की पुलिस जांच के अनुसार, डॉक्टर तवारे और डॉक्टर हैल्नोर ने नाबालिग के रक्त के नमूने को नष्ट कर दिया था और किसी अन्य व्यक्ति के रक्त नमूने पर अपनी रिपोर्ट दी थी।
Site Admin | मई 30, 2024 8:54 पूर्वाह्न
पुणे में ससून अस्पताल के दो डॉक्टर निलंबित, छुट्टी पर भेजे गए डीन
