पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अयोध्या के श्री राम जन्म भूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किये। उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज रामलला के दर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहले की अयोध्या और आज की अयोध्या में काफी अंतर आ गया है। यह हमारा सौभाग्य है कि रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज हनुमानगढ़ी और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद कहा कि अयोध्या आकर खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार वह प्रभु का दर्शन करने पहुंचे हैं। कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेडिटेशन पर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि ध्यान लगाना और प्रार्थना करना हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमारी संस्कृति है लेकिन विपक्षी दलों को इसमें भी राजनीति नजर आती है।