मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 26, 2024 4:44 अपराह्न

printer

पीपुल्‍स लोकतांत्रिक गठबंधन के सर्वसम्‍मत उम्‍मीदवार डॉक्‍टर चुम्‍बेन मुरी ने नागालैंड की एकमात्र सीट के लिए अपना नामांकन भरा

 

पीपुल्‍स लोकतांत्रिक गठबंधन- पीडीए के सर्वसम्‍मत उम्‍मीदवार डॉक्‍टर चुम्‍बेन मुरी ने नागालैंड की एकमात्र सीट के लिए अपना नामांकन भरा है। पी डी ए गठबंधन में नेशनलिस्‍ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी, जनता दल युनाइटेड, आर पी आई अठावले गुट, लोक जनशक्ति पार्टी – रामविलास गुट, नेशनल पीपुल्‍स पार्टी, नगा पीपुल्‍स फ्रंट और निर्दलीय पार्टी शामिल हैं।

 

इंडियन नेशनल कांग्रेस उम्‍मीदवार एस. सुपोंगमेरेन जामिर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नागालैंड में अब तक तीन उम्‍मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है।