धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड अपशिष्ट का जलाने का प्रथम चरण कल शाम पूरा हो गया है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया है कि 10 टन अपशिष्ट की फ़ीडिंग पूर्ण की गई। अपशिष्ट के दहन के दौरान चिमनी से हो रहे इमिशन की मॉनिटरींग केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लगभग 20 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई। जिसका विश्लेषण किया जा रहा है। इसके आधार पर एवं इंसीनरेटर के क्लीनिंग एवं संधारण के पश्चात 4 मार्च से द्वितीय ट्रायल रन प्रारंभ किया जा सकेगा।
Site Admin | मार्च 4, 2025 11:11 पूर्वाह्न
पीथमपुर में यूनियन कार्बाईड अपशिष्ट को जलाने का प्रथम चरण पूरा