मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2025 9:43 अपराह्न

printer

पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार सभी घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता है: योगी आदित्यनाथ

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार सभी घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। लखनऊ में आयोजित  विमुक्त जाति दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घुमंतू और विमुक्त जातियों के कल्याण के लिये एक विशेष बोर्ड का गठन करेगी।


जो जातियां सुविधाओं से वंचित हैं, उनके लिए जमीन के पट्टे मिले। उनके लिए मकान की सुविधा हो। जैसे हम लोगों ने अन्य जातियों को आच्छादित करना प्रारंभ किया। सिचुएशन के लक्ष्य को प्राप्त किया है। ऐसे ही यहां पर प्रदेश में एक घुमंतू जातियों का बोर्ड बनाने की आवश्यकता है। उसको बनाने के साथ ही इन जातियों को जैसे शामली के अंदर हुआ है या वनटांगिया का जो मॉडल हम लोगों ने बनाया है। हर हर प्रकार की सुविधाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने समारोह में सरकारी सेवाओं में नए प्रतिमान स्थापित करने वाली विमुक्त समाज की मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, असीम अरूण, नरेन्द्र कश्यप और संजीव गौड़ सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।